मध्य प्रदेश में एक और राजा रघुवंशी जैसा केस होने से बच गया. शिवपुरी की रहने वाली 20 साल की प्रीति की साजिश जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. पहले तो हनीमून पर ले जाकर प्रीति ने अपने पति अनिकेत को ही रास्ते से हटाने की साजिश रची, लेकिन जब पति ने हनीमून पर जाने से इनकार कर दिया तो प्रीति ने प्रेमी संग भागने का प्लान बनाया. हालांकि पुलिस ने उसका ये प्लान भी फेल कर दिया. अब प्रीति, उसका प्रेमी और परिवार के दो अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं. पति अनिकेत ने ही पत्नी प्रीति की साजिश का पर्दाफाश किया और जो बताया, वो काफी चौंकाने वाला था.
साभार-msn.com
Comments
Post a Comment